कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
प्रधानमंत्री नल जल योजन अन्तर्गत ग्राम पंचायत दलदली के आसरित ग्राम बिलखंड में पानी टंकी और बोर खनन लग भग एक वर्ष पहले हो चुका है लेकिन अभी तक घर में पानी नहीं पहुंच कर बाजू में इट बनने वाले पास पहुंच रहा है और इट बनने वाले मजे से इट बना रहे हैं इसकी सूचना ग्रामीणों ने नल जल योजना के ठेकेदार को दिया जिन्होंने आज तक नहीं पंचायत को नहीं कोई ग्राम के कोई महिला समुह को हेन्डोवर किया पानी टंकी में कल कनेक्शन करवा देता हुं बोलकर टाल देते हैं जबकि उस बोर में अभी तक तीन पांच के मोटर डाल हुआ है जोकि अभी तक चल रहा है ग्रामीणों को पीने के पानी की बहुत समस्या का समाधान करना पड़ रहा है क्योंकि नीजी बोर खनन के कारण सरकारी हैडपम्पों में बहुत कम पानी आ रहा है जिससे ग्रामीणों पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्राम बिलखंड में प्रधानमंत्री मोदी जी का नल जल योजना होते हुए भी ग्रामीणों को ये योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.