रिपोर्टर रोहित शर्मा
लोकेशन खरोरा
बुडगहन के विद्यालय में आयोजित हुआ "न्योता भोज" कार्यक्रम
खरोरा;--शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुडगहन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजनांतर्गत न्यौता भोज का आयोजन किया गया । बुडगहन के शाला रामाधार साहु संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र भड़हा अपनी पोती ईशिता साहु की जन्मदिन के अवसर पर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बुडगहन, संकुल केंद्र भड़हा के विद्यार्थियों के लिए "न्योता भोज" का आयोजन किया गया। केक काटकर खिलाया गया व बच्चों ने बड़े उत्साह और आनंदपूर्वक भोजन ग्रहण किये। भोजन परोसा तथा उसके साथ वार्तालाप करते हुए न्यौता भोज का आनंद उठाया भोजन में चावल दाल सब्जी , सलाद ,अंगूर , बालूशाही पापड़ ,अंगूर , कढ़ी शामिल किया गया । आयोजन पूर्णतः शानदार रहा और अनेक लोग इससे प्रेरित भी हुए। विद्यालय में अध्ययनरत 130 विद्यार्थियों सहित 50 शिक्षक शिक्षिका, जनप्रतिनिधिगण, अन्य गणमान्यजन सहित लगभग 180 नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुडगहन के सरपंच रामसनेही वर्मा , अध्यक्ष अश्वनी बघेल , पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर वर्मा , विधायक प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र वर्मा , भूषण लाल वर्मा जी, पत्रकार रोहित वर्मा, संकुल समन्वयक भडहा आर.डी. साहू , , पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी रेखा चौहान, प्राथमिक शाला सुंदरा के ग्रिजेश साहु, पद्मिनी साहू , लक्ष्मी वर्मा पूर्व माध्यमिक प्रभारी प्रधानपाठक संतराम पारधी , प्राथमिक प्रधानपाठक माधव चंद साहू जी, विद्यालय के शिक्षक मुकेश नायक, श्रीमती ममता गिलहरे, विरेन्द्र टंडन, सुरेश रात्रे, सफाई कर्मचारी पकलू बंजारे, गजेंद्र यादव , प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक से सभी शिक्षक शिक्षकों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भोजन निर्माण करने व परोसने में विद्यालय में कार्यरत रसोईया लोगो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.