Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 28, 2024

38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बागनदी थाना के चाबुकनाला/घोरतालाब ग्राम में लगाया मुफ्त जन कल्याण शिविर।

 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने बागनदी थाना के चाबुकनाला/घोरतालाब ग्राम में लगाया मुफ्त जन कल्याण शिविर।       





                     छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।

 छुरिया । ई समबाय सीतागोटा 38 वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बगनदी थाना के अनर्गत ग्राम चाबुक नाला/ घोरतालाब में दिनांक 28.03.24 को मुफ्त जन कल्याण कैंप का आयोजन किया गया । उच्च कार्यालयों के दिशा निर्देश अनुसार 38वीं वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण जनता हेतु मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के वरिष्ठ पदाधिकारी गण श्री सिद्धार्थ कुमार (कमांडेंट) , श्री हिमांशु सुंदरियाल (उप कमांडेंट/आप्स) एवं रामकुमार मौर्य (सहायक कमांडेंट) व इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर राजन कुमार, इंस्पेक्टर प्रेम शंकर कश्यप,राजकुमार धुर्वे (आसूचना प्रतिनिधि), चाबुक नाला स्कूल प्रभारी श्री मति सरोजा गोस्वामी, दीपिका सिन्हा ,ग्राम प्रधान श्रीमति लीला बाई कोठारी, उप सरपंच श्री मिलाप सिंह चंद्रवंशी,एवम बल के पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ कुमार (कमान्डेंट) द्वारा  शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित किया गया । भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल  द्वारा इस तरह की लाभकारी योजना से ग्रामीण काफी खुश नजर आए । तैनाती क्षेत्र में उनके द्वारा सुदूर अंचलों में चलाये  जा रहे इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने से निश्चित ही प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ रहा है तथा बल द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर अंचलों में ग्रामीणों को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad