जिला सिवनी मध्यप्रदेश
डॉक्टर प्रज्ञा सूर्यवंशी के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन महिलाओं ने लिया बढ़कर का हिस्सा
सी एन आई न्यूज
सिवनी जिले के महामाया हॉस्पिटल बरघाट में विगत दिवस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा रक्तदान किया लगभग 50 से 60 यूनिट रक्तदान हुआ महामाया हॉ स्पिटल की संचालक प्रज्ञा सूर्यवंशी ने बताया कि रक्तदान एक सुरक्षित एवं सरल प्रक्रिया है।
दान किए गए सभी रक्त उत्पादों का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया जाता है और फिर संग्रहीत या भेज दिया जाता है ताकि वे उन रोगियों के लिए तैयार हों जिन्हें रक्त आधान की आवश्यकता होती है।
निश्चित नहीं हैं कि क्या आप पात्र हैं या आपने पहले कभी रक्तदान नहीं किया है एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में कई बार रक्तदान कर सकता है इसी तारतम में आज हॉस्पिटल में महिलाओं ने रक्तदान किया शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 52 महिलाओं एवं पुरुषों ने रक्तदान किया जिसमें डॉ प्रज्ञा परी सूर्यवंशी , नौशाद अली , लक्ष्मी प्रसाद पटेल , बेनी सूर्यवंशी , बरघाट मनोज कुमार पटले , पार्षद अभिलाष गोलू मालवीय , शनि चैत्र गुरु , नीरज मिश्रा , सुनील मेश्राम , पृथ्वी सूर्यवंशी , कपिल अग्रवाल , राजू , दीपक सूर्यवंशी , सेंकी सूर्यवंशी , नारद काका , संजय मर्सकोले , राज बोपचे , संतोष बंजारा , चंद्र किशोर तूरकर , तरुण कुमार बोपचे , हर्षद कुमरे , मोशीन खान , सुलेखा ठाकरे , शांता बोपचे , प्रांसी पटले , मृणाल सिंह सूर्यवंशी , यश नागेश्वर , ज्योति प्रजापति , शिवानी कटरे , विशाल कूड़ापे , लोकेश राहंगडाले , उज्जैन सिंह मार्सकोले , शिवानी डहेरिया , शिशु पाल गाते , हिमांशु कटरे , दीपक प्रजापति , निलेश हिवारे , राम सिंह बोपचे , राजेश चक्रवर्ती , संतोष हिवारे , अतुल बघेल , हिमांशु पटले , ज्योति चौधरी , रूपेश बोपचे , नितेश बोपचे , आरिफ खान , रोहित टांडे , रीना बट्टी , रंजीत टिकरी , एवं अन्य गुप्त रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.