एटीएम बदलकर ठगी करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - एटीएम से पैसा ना निकलने पर सहायता करने के नाम पर एटीएम बदलकर ठगी करने के आरोपी को उदयपुर थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी रामलखन सिंह निवासी रामनगर थाना उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 02 मार्च 2022 कों प्रार्थी का भाई प्रार्थी का एटीएम लेकर उदयपुर के एसबीआई एटीएम गया हुआ था। एटीएम से पैसा ना निकलने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सहायता करने के नाम पर एटीएम बदलकर कुल 114800 रुपये की ठगीकारित किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 45/22 धारा 420, 419, 34 भादवि. 66(सी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले मे तकनीकी सहायता प्राप्त कर रुपये आहरण के दौरान उपयोग किये गये पीओएस मशीन का डिटेल प्राप्त किया गया। तकनीकी जानकारी प्राप्त कर मामले के संदेही की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों नवादा बिहार भेजा गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम अभिषेक कुमार उर्फ़ राहुल उर्फ़ अमित कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी पटेलनगर नवादा जिला नवादा बिहार का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक नग आधार कार्ड जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उदयपुर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही थाना उदयपुर एवं सायबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया , जिसमें निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक शत्रुध्न सिंह , आरक्षक रविन्द्र साहू, वीरेंद्र पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.