प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने बिंझरा स्कूल में न्योता भोज कराया
कोरबा-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय विकास कार्यक्रम की नवाचारी मंशा तहत छत्तीसगढ़ के अनेकों स्कूलों में विद्यार्थियों संग मध्यान्ह भोजन को गुणवत्तापूर्ण बनाने व पालकों को विद्यालय से जुड़े रहने ""न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा
,इसी तारतम्य में सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय विकास कार्यक्रम के लिए जिले में विशिष्ट पहचान बनाने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिंझरा विकासखंड कटघोरा में आज प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने अपने स्व0 पिताजी के वार्षिक श्राद्ध निमित्त पूरक मध्यान्ह भोजन न्यौता भोज बच्चों को प्रदान किया इसमें उन्होंने पूरक आहार के रूप में एक अतिरिक्त हरी सब्जी,केला फल व सभी को मिठाईयां बांटी, कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य श्री भैयाराम कंवर , भूविस्थापित संघर्ष समिति के लगनदास महंत व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं में श्रीमती संध्या रानी ठाकुर, रवि महंत, योगराज बरेठ, आनंद कुंवर यादव,धरमबाई कंवर आदि भी सक्रिय उपस्थिति व सहभागिता निभाई।
CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.