प्राचार्य ने किया अपने जन्मदिन पर समाज को पुस्तकालय भेंट एवम शिक्षकों का सम्मान
रिपोर्ट - रोशन कुमार पटेल के साथ संजू महाजन की रिपोर्ट।
जिला राजनांदगांव एलबी नगर(डोंगरगढ़)
डोंगरगढ़ के समीपस्थ ग्राम लाल बहादुर नगर निवासी धनेश सिन्हा प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरिया, ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवम समाज के प्रबुद्धजनों के शिक्षा के सतत विकास हेतु अपने घर में स्थित पुस्तकालय को समाज सेवा हेतु निःशुल्क खोल दिया। अब कोई भी विद्यार्थी, शिक्षक, एवम आम जनता अपने जरूरत के अनुसार यहां से पुस्तकों का आदान प्रदान कर सकते हैं। सनद रहे की धनेश सिन्हा प्रारंभ से ही नवाचारी शिक्षक रहे हैं। भीड़ से हटकर, लीक से हटकर काम करना इनकी आदतों में शुमार है। गत वर्ष उन्होंने शोध, अनुसंधान एवं प्रैक्टिकल कार्य हेतु मृत्यु उपरांत अपने शरीर को मेडिकल कॉलेज, भारत सरकार को दान कर दिया। इस वर्ष उन्होंने समाज को निःशुल्क पुस्तकालय का दान दिया।साथ ही साथ शिक्षा जगत में निःस्वार्थ भाव से अनवरत कार्य करनेवाले शिक्षकों का सम्मान भी किया।
लाल बहादुर नगर आकाश महिला एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ,अध्यक्षता भूतपूर्व विधायक खेदूराम साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता ,चंद्रिका प्रसाद डडसेना, विशिष्ठ अतिथि ने पुस्तालय का उद्घाटन किया।संस्थान की ओर से संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा धनेश सिन्हा एवम सचिव श्रीमती पुष्पा मुकेश सिन्हा ने आए हुए अतिथियों का संस्थान में फूल माला एवम तिलक लगाकर स्वागत किए।
नवाचारी शिक्षक धनेश सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में इस पुस्तकालय में तीन हजार से भी अधिक पुस्तकें हैं जिसका मूल्य लाखों में है।पुस्तक ज्ञान प्राप्ति का साधन है जिसका अधिक से अधिक उपयोग कर हम अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। की वर्तमान समय में लोगों का ध्यान शैक्षणिक कार्यों में अपेक्षाकृत कम हुआ है। ऐसी परिस्थितियों में यह पुस्तकालय क्षेत्र में ज्ञान पिपासुओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। शिक्षक सम्मान एवम पुस्तकालय उद्घाटन के शुभ अवसर पर अनेक शिक्षाविद एवम आम जनता भी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.