बुरी नीयत से रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले दो मनचले युवकों को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी घटना को अंजाम देकर हो गये थे फरार।रतनपुर पुलिस की तत्परता से आरोपियों को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार।
रतनपुर..... प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया दिनांक 24 मार्च को रतनपुर बाजार से सामान खरीदकर पैदल में अपनी सहेलियों के साथ वापस घर जा रहे थे कि उसी समय करीब 06:30 बजे शाम तुर्की तालाब रतनपुर के पास पहुंचे थे।कि पीछे से स्कूटी में गांव का रहने वाला अनिष कुमार उर्फ अंकू व सूरज भारद्वाज आये। अनिष स्कूटी में ही था व सूरज भारद्वाज प्रार्थिया के सामने आकर जबरन रास्ता रोककर बेईजत्ती करने की नीयत से बाँया हाथ को पकडकर छेडखानी करने लगा, तब प्रार्थिया के द्वारा हाथ को छुड़ाकर अपने घर तरफ भाग गई। प्रार्थिया काफी डरी सहमी हुई थी।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भा.पु.से.(प्रशिक्षु) द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भा.पु.से.(प्रशिक्षु), निरीक्षक देवेश सिंह राठौर,उपनिरी कमलेश बंजारे, प्र.आर सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर,आर.दीपक मरावी, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा।गिरफ्तार आरोपी (1) सुरज भारद्वाज पिता इंद्रलाल भारद्वाज उम्र(2)अनिष कुमार इंदवा उर्फ अंकु पिता रवि कुमार दोनों निवासी कोरबाभांवर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.