Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, March 3, 2024

मुख्यमंत्री नेअंतर्राजीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बैटिंग में आजमाया हाथ,लगाया करारा शॉट ।

 मुख्यमंत्री नेअंतर्राजीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बैटिंग में आजमाया हाथ,लगाया करारा शॉट ।




सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।


छ.ग.प्रदेश-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फल्ड लाईट टेनिस बॉल अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच समारोह में हुए मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल


स्टेडियम में पहुंचते ही की गई आतिशबाजी,भारी संख्या में दर्शक उपस्थित




यंग तिरंगा समिति जशपुर द्वारा लगातार 8 वें वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन


खिलाड़ियों से मिलकर एवं परिचय प्राप्त कर किया उनका उत्साहवर्धन


मुख्यमंत्री ने अंतर्राजजीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बैटिंग में अजमाया हाथ, लगाया करारा शॉट




खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फल्ड लाईट टेनिस बॉल अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता बहुत बड़ा आयोजन है


आयोजन के लिए यंग तिरंगा समिति को प्रतिवर्ष 10 लाख रूपये देने की घोषणा


यंग तिरंगा समिति जशपुर द्वारा लगातार 8 वें वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो बधाई के पात्र है


मुझे लगता है हर बार मुझे बुलाया है इसके लिए मैं आभारी हूं


स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं के दिल का धड़कन बताया,उनके कार्य सभी युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन लिए नई उर्जा से कार्य कर रही है। कुछ दिनों पहले बड़े खिलाड़ी सौरभ गांगुली सहित अन्य खिलाड़ियों ने हमारे क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ की है। जो देश का तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम है। आने वाले दिनों में हम निश्चित बड़े खेलों आयोजन करेंगे


उन्होने दोनों टीम को शुभकामनाएं दी


जशपुर के  रणजीता स्टेडियम में  देर रात के बावजूद खिलाड़ियों  एवं खेल प्रेमियों का उत्साह देखेते ही बन रहा है। 

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बच्चों संग क्रिकेट मैच का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad