Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, March 31, 2024

फागुन जोहार कार्यक्रम में शर्माबाबू की कहानी संग्रह "खेतिहारिन" का हुआ विमोचन

 फागुन जोहार कार्यक्रम में शर्माबाबू की कहानी संग्रह "खेतिहारिन" का हुआ विमोचन





रायपुर छत्तीसगढ़। माँ नर्मदा मैया की पावन नगरी नर्मदा खैरा में भोरमदेव साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में 31 मार्च को फागुन जोहार कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खास पहुना के रूप में श्री कुबेर साहू जी वरिष्ठ साहित्यकार राजनांदगांव, प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती तरुणा साहू जी इंस्पेक्टर मंदिर हसौद,डाँ.पीसीलाल यादव जी वरिष्ठ लोक साहित्यकार गंडई,श्री विरेन्द्र बहादुर सिंह जी वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजनांदगांव एवं श्री महादेव हिरवानी जी लोक गायक राजनांदगांव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।




       फागुन जोहार कार्यक्रम की इस पावन बेला में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से कटंगी-गंडई निवासी साहित्यकार श्री कमलेश प्रसाद शर्माबाबू की नवप्रकाशित कहानी संग्रह "खेतिहारिन" का विमोचन किया गया साथ ही साथ श्री मुकेश साहू की कविता संग्रह "जरई" का भी विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर श्रीमती तरुणा साहू ने अपनी चिर-परिचित अंदाज में पंडवानी की छटा बिखेर कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री महादेव हिरवानी जी ने अपनी गायिकी का जादू बिखेर कर खूब तालियां बटोरी। वहीं डाँ.पीसीलाल यादव जी ने वर्तमान में साहित्य सृजन का गुर सिखाते हुए अपनी प्रसिद्ध कविता पिरकी हा घाव होगे खेत चरिस गोल्लर गाय के नाव होगे सुनाकर सबको भाव-विभोर कर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री कुबेर साहू जी ने साहित्य की बारीक से बारीक बिंदु पर प्रकाश डालते हुए नव कलमकारों का मार्ग प्रशस्त किया।वही वरिष्ठ पत्रकार श्री विरेन्द्र बहादुर सिंह जी ने अपने संक्षिप्त और सारगर्भित उद्बोधन से सबका ध्यान खींच लिया।कार्यक्रम में खैरा नर्मदा की सरपंच,पंच, सरपंच पति सहित विभिन्न स्थानों से पधारे कलमकारों, साहित्यकारों एवं भोरमदेव साहित्य सृजन मंच के कलम वीरों ने भरपूर शिरकत की।

   फागुन जोहार के इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी कलमकारों ने अपने-अपने अंदाज में हँसी मजाक से भरपूर कविता सुना-सुनाकर सबको लोट-पोट कर दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मिनेश कुमार साहू, राजकुमार मसखरे, घनश्याम कुर्रे,रिखीराम ध्रुवे, हेमसिंग साहू, संजू उइके,लक्षू यादव,बोधन राम विनायक, तुलेश्वर सेन, शिवकुमार साहू,पदमा साहू, गायत्री श्रीवास, वर्षा गुप्ता,आनंद मरकाम,ज्ञानु मानिकपुरी, दिलीप पुडेटी,चिंता राम ध्रुवे, धर्मेन्द्र डहरवाल,रमेश चौरिया,पारस जंघेल, कार्तिक मानिकपुरी,सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये साहित्यकार शामिल हुए।मंच का खुबसूरती से संचालन श्री कुंज साहू जी एवं आभार प्रदर्शन श्री रामकुमार साहू जी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad