रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
चढ़ने लगा होली का रंग लोगों में भारी उमंग
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के शिक्षकों ने बच्चों के संग बनाई होली
खरोरा;--- रंगों के त्योहार होली मनाने के लिए लोग में भारी उमंग देखा जा रहा है वही स्थनीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में होली रंगों का और उत्साह का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। होली आने में आज 1 दिन बचे हैं ,पर होलिका दहन को लेकर इक्का दुक्का होलिका डांग नजर आ रहे हैं । भारतीय संस्कृति में होली का अलग ही महत्व है। होली से पहले लोगों पर रंग चढ़ने लगा है । एक दूसरे को चंदन का टीका और अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी । सभी जल एवं वृक्ष की सुरक्षा करें ,सुखी होली खेले पर्यावरण बचाएं। हालांकि इस वर्ष होली पर्व का उत्सव अधिक उन्हें की आशंका लगाई जा रही है क्योंकि इस वर्ष होली का पर्व के पहले बोर्ड और लोकल कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। यानी कि बच्चे से लेकर युवा वर्ग के द्वारा होली का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा ।वही स्कूल की प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने सभी छात्र छात्राओं को सुखी होली मनाने प्रेरित किया एवं आचार्यों को होली की बधाई दिया और आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.