जिला सिवनी मध्यप्रदेश
आदेगांव थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज हुआ जुआ सट्टा का खेल मंथली हुई अधिकारियों से सेट
सी एन आई न्यूज सिवनी
आदेगांव नगर के साथ-साथ थाना क्षेत्रों में भी जुआ और सट्टा का खेल अब इस कदर चलने लगा है जैसे लोग बचपन में कांच के गोलियां खेलते थे जिस खेल को अब देखने और खेलने को नही मिलता पर आदेगांव थाना क्षेत्र में जुआ और सट्टा का खेल देखने और सुनने को जरूर मिल जाएगा जहा पर लाखों रुपए दाव पर लग रहे हैं तो हजारों रुपए की सट्टा पट्टी लिखी जा रही हैं। वही आदेगांव थाना में जब से SI पूजा चौकसे को आदेगांव थाना की जिम्मेदारी मिली थी तब से आस-पास के लोगों को कयास लगी हुई थी कि अवैध गतिविधियों पर ब्रेक लग जाएगा परंतु लोगों ने गलत किया लगा बैठे थे सूत्र बताते हैं कि आदेगांव थाने क्षेत्र में जिस तरह जुआ और सट्टा का खेल के साथ-साथ अवैध गतिविधियां हो रही है चाहे चोरी के मामले हो या फिर अवैध कारोबार के जिसको पुलिस रोकने पर नाकाम साबित हो रही है सूत्र बताते हैं कि आदेगांव थाना की महिला टीआई जोड़ियां से और सटोरियों से करीबी बनाई हुई है और 4 से 5 जुआ और सट्टा के व्यापारियों से मंथली भी आने लगी है। अगर वही बात करें अन्य मामलों की तो आदेगांव नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की ग्रस्त नहीं हो पा रही है जिससे साफ देखा जा सकता है कि आदेगांव थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियां कितनी तेजी से फैल रही है। जबकि अगर बात करें पुलिस कप्तान और लखनादौन एसडीओपी साहब की तो जब से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तब से अच्छे-अच्छे जोड़ी और सटोरियों को ठिकाना लगा दिया है क्या ऐसे में क्या लखनादौन अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी और जिला पुलिस कप्तान SP साहब अपने विश्वसनीय लोगों को भेज कर पता करा पाएंगे या फिर यू ही जुआ सट्टा और अवैध गतिविधियां होते रहेगी और पुलिस विभाग की छवि खराब करवाते रहेंगे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.