शिक्षा के मंदिर मे सोते पाए गये पेंडरिडीही का शिक्षक।
सी एन आई छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया =छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत पेण्ड्रीडीह के पूर्व माध्यमिक शाला के एक लापरवाह शिक्षक की लापरवाही उजागर हुई है। एक तरफ जहाँ भाजपा सरकार पुरे देश मे शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर नई शिक्षा नीति ला रही है। वही पेण्ड्रीडीह के पूर्व माध्यमिक शाला मे पदस्थ एक लापरवाह शिक्षक शासन के इस योजनाओं के इस महत्वपूर्ण शिक्षा नीति का पालिता लगा रहे है। विगत दिनों पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्रीडीह मे पदस्थ शिक्षक शाला मे अध्यापन की जगह सोते पाए गए। इस शिक्षक की लगातार शिकायत ग्रामवासियो द्वारा व बच्चों के द्वारा बताई जाती है की यह लापरवाह शिक्षक पढ़ाना छोड़कर कक्षा मे सोते रहते है। ग्रामवासियो द्वारा उक्त लापरवाह शिक्षक की इस हरकत पर सवाल करने से स्वयं को का जो करना है करो बी ई ओ भी कुछ नहीं कर सकता। बताया जाता है। जिसकी वजह से कक्षा मे आराम करना बताया गया। इस लापरवाह शिक्षक के इस हरकत से बच्चों का भविष्य ग्रत मे जा रहा है। उक्त लापरवाह शिक्षक की इस हरकत से पूरा शिक्षा जगत बदनाम हो रहा है। ग्रामवासियो व पालको द्वारा लापरवाह शिक्षक की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर,व शिक्षा मंत्री से शिकायत की तैयारी की जा रही है। बी ई ओ छुरिया प्रशांत चिमानकर से सम्पर्क किया का जानकारी मिला है शिकायत ना होने के आभाव मे कोई भी कारवाही नहीं किया गया है जाँच कर कार्यवाही किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.