आगामी 23अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा अजगर बहार से लेमरू तक
कोरबा-देवपहरी आगामी 23अप्रैल मंगलवार को पूरी दुनिया में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा इसी कड़ी में देवघाटी यानी देवपहरी के 40 गांवों के अंतर्गत पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा कोसगई चौक अजगर बहार एवम शिव मंदिर गढ़ कटरा से लेमरू हनुमान मंदिर तक निकाली जायेगी जिसमे 40ग्राम के सभी सनातनी बंधुओं पूरे उत्साह उमंग के साथ शामिल होकर सनातनी समाज को मजबूती प्रदान करते हुए युवा पीढ़ी को विशेष रूप तैयार करेंगें। इस क्षेत्र में दो कार्यक्रम आयोजित होता है पहला जो सावन माह में देवपहरी से गढ़ कटरा कांवर यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है दूसरा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित बाईक रैली निकालकर डीजे के साथ निकाली जाती है जिसमे सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज शामिल होता है।
सनातन संघर्ष समिति के क्षेत्रीय संयोजक हरी शंकर यादव एवम कृष्णा महंत,चंद्रा कुमार राठिया द्वारा पूरे क्षेत्र वासियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निवेदन किया गया है कि 23अप्रैल संयोग वश दिन भी मंगलवार हनुमान जी का जन्म दिवस मनाना है जिसमें आप सभी अपना बहुमूल्य समय देकर इस पुण्य कार्यक्रम का हिस्सा बनें। अपना अपना सहभागिता सुनिश्चित करें एवम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी लोगों को सादर सादर आमंत्रित किया जा है इस कार्यक्रम के 20अप्रैल गत रात्रि को गढ़ उपरोड़ा नवधा मंच में बैठक रखा गया था जिसमे गढ़ उपरोड़ा के हिंदू समाज बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।जिसमें दुकालू राम गोंड,रतन सिंह कंवर,सुखराम मरकाम, जितेंद्र देवांगन,पतंग सिंह कंवर,रथ राम ,राजाराम राठिया,बाबूलाल विश्वकर्मा,गढ़ उपरोड़ा सरपंच संतबाई राठिया,भूमिका ,सूरज बाई,चंद्रा कुमार राठिया शामिल रहें।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.