Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, April 21, 2024

आखिर क्यों नही सुधर पा रहा पाली चिकित्सालय का हाल : अस्पताल में पसरी गंदगी व बदबू, गर्म हवाओं के थपेड़ों और उमस से जूझ रहे मरीज, स्वास्थ्य व स्वच्छता सेवाएं हाशिये पर

 आखिर क्यों नही सुधर पा रहा पाली चिकित्सालय का हाल : अस्पताल में पसरी गंदगी व बदबू, गर्म हवाओं के थपेड़ों और उमस से जूझ रहे मरीज, स्वास्थ्य व स्वच्छता सेवाएं हाशिये पर

____________________________




कोरबा:- सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है, मगर पाली में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन की लापरवाही से मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिल पा रहा है और इस विकासखण्ड क्षेत्र के लोग उचित स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आज भी सीमावर्ती जिला बिलासपुर पर निर्भर है। पाली का स्वास्थ्य केंद्र जरूरी दवाइयां व चिकित्सकों के अभाव में सिर्फ टीकाकरण केंद्र और गरीब गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने का माध्यम मात्र बन कर रह गया है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना में घायल अथवा गंभीर मरीजो को सिर्फ रेफर टू बिलासपुर के अलावा कुछ हासिल नही हो पा रहा। वर्तमान भीषण गर्मी का दौर चल रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधक की घोर लापवाही से इस गर्मी में यहां भर्ती मरीजों का हाल बेहाल हो चुका है। अस्पताल में पंखे बंद है, कूलर तो चल रहे लेकिन उनमें पानी नही होने के कारण गर्म हवाओं के थपेड़ो और उमस से मरीज जूझ रहे है। ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर तो है पर काफी समय से उसमे से ठंडा पानी उगलना छोड़ दिया है। वार्डों में बदबू का अंबार है और साफ- सफाई व पोंछा कार्य मे फिनायल का उपयोग नही करने से मरीज व उनके परिजन अस्पताल के दुर्गंध को सहने मजबूर है। महिला, पुरूष शौचालय में न ही अच्छे से पानी आ रहा न ही हाथ धोने के लिए साबुन रखे हुए है। साबुन और पानी की जगह सैकड़ों की संख्या में काली चींटी भरी पड़ी रहती है। इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ कुर्सियां ही दिखाई देती है। मौके पर कोई डॉक्टर नही दिखता व सारा कमान नर्सों के जिम्मे रहता है। देखा जाए तो स्वास्थ्य सुविधा व स्वच्छता अभियान को लेकर यह स्वास्थ्य विभाग बड़े- बड़े दावे तो करता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है और दोनों सेवाएं हाशिये पर दिख रहा है। ऐसे में चिकित्सा सुविधा व स्वच्छता कार्य के रूप में खानापूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। जिससे दम तोड़ रहे इस अस्पताल के औचित्य पर कई सवाल खड़े हो रहे है। इस दिशा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर क्षेत्र के लोगो का कहना है कि पाली अस्पताल में कार्यरत छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों को अपनी सेवाएं निरंतर देना चाहिए तथा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी इनके कार्यों पर सतत निगरानी रखनी चाहिए। लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ग्रामीण इलाके से आए मरीजो को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को भी इनकी सेवाएं सुनिश्चित कराने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बहरहाल शासन जिस उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन करा रही है, वह उद्देश्य पाली चिकित्सालय में कोसो दूर दिख रहा है तथा लोगों को इसका सही लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसे में पाली स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नही आ पाने से क्षेत्र की जनता के मानस पटल में यही सवाल मंडरा रहा है कि आखिर क्यों नही सुधर पा रहा पाली चिकित्सालय का हाल।


सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad