घोरतलाव चौराहा में सड़क हादसा ,शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे।
बाईक सवार अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत।मासुम की बची जान।
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट
छुरिया = घोरतालाव नेशनल हाइवे 53 रोड करासिंग मे रोड पर करते हुवे 20 अप्रैल दोपहर करीबन तीन बजे नेशनल हाईवे घोरतलाव चौराहा में बाईक सवार पति-पत्नी और बच्चे शादी में सम्मिलित होने जा रहे घोरतलाव चौराहा पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। मौके में ही पत्नी धनसीर बाई उम्र 56 वर्ष की मौत हो गई। और पति को जोरदार मार लगने से एक पैर कट गया और पुरी तरह हालत नाज़ुक देखकर राहगीरों ने पति-पत्नी और बच्चे को डायल 112 कर नजदीकी अस्पताल छुरिया भेजवाया। स्थिति देखकर जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया तो रास्ते में ही पति कृष्णा दुधनांग उम्र 58 वर्ष की मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनते ही पुरा क्षेत्र में मातम छा गया । पति-पत्नी की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण शोक में डुब गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.