विक्रांत सिंह ने कहा - देश के विकास के लिए जरूरी है केंद्र में मोदी सरकार
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ - प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा के शैडो विधायक विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ ग्रामीण मण्डल भाजपा के अंतर्गत ग्राम बाजगुड़ा, डोकराभाठा व खैरबना पहुँचकर बूथ समिति की बैठक लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ व वर्तमान में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा सभी के हित में किये गए महत्वपूर्ण निर्णय जिसमे मोदी की गारंटी को सर्वप्रथम प्राथमिकता से कार्य करते हुए
किसानों को पिछला बकाया बोनस की राशि भुगतान, विवाहित महिलाओ को महतारी वंदन योजना के तहत सीधे खाते में एक हजार रुपये हर महीने व किसानों को एकमुश्त धान की अंतर की राशि मिलने से हुए किसानों को फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सदैव सभी वर्ग के हित मे कार्य कर रही है तथा केंद्र में मोदी सरकार को लाने के लिए राजनांदगांव सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में सभी घरों में जाये व उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धि को बताए साथ ही कमल फूल में वोट डालने का निवेदन करे इस दौरान भाजपा नेता विकेश गुप्ता, केशव चन्देल, नरेंद्र श्रीवास, रामकुमार जोशी, आयश सिंह, अनूप वर्मा,पारख कोसरे सहित भाजपाई उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.