जंगल के रास्ते मवेशियो को बूचड़खाने ले जा रहे दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार आरोपियों से 25 मवेशी को लैलूंगा पुलिस ने कराया मुक्त।
लैलूंगा रायगढ़ से सुनील मानिकपुरी की रिपोर्ट । लैलूंगा:- मुखबीर की सूचना पर सुबह भोर में लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा कोड़ासिया छापरपानी के रास्ते दो आदमी कृषक मवेशियो को मारते पीटते हुए बूचड़खाने ले जाते समय पकड़ा गया। सूचना थाना प्रभारी लैलूंगा राजेश जांगडे को मुखबीर द्वारा मिल गयी थी, रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी द्वारा अलग अलग रास्तों पर स्टाफ लगाया गया, सुबह करीब 4:30 बजे कोड़ासीया छापरपानी के बीच दो आदमी आरोपी फतेराम सिदार पिता चनक राम सिदार ग्राम मुड़ाबहला कर्रा जोर थाना बागबहार जिला जशपुर का रहने वाला है, वहीं दूसरा आरोपी लोचन प्रसाद राठिया पिता बलदेव राठिया ग्राम मालपानी थाना घरघोडा जिला रायगढ़ का रहने वाला है। आरोपियों पर कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत धारा 4, 6, 10, 11 लगाते हुए कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जांगडे, सोमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, मयाराम राठिया, हेलारियुस तिर्की शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.