जिला सिवनी मध्यप्रदेश आए दिन खेतों में लग रही आग से फसलों को हो रहा बड़ा नुक़सान घटनाएं
सी एन आई न्यूज सिवनी विकासखंड केवलारी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाजार खापा ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत बाजार खापा के किसान सुधीर राय की 8 से 10 एकड़ फसल एवं पूर्व सरपंच अशोक राय की दो से तीन एकड़ फसल जलकर खाक हो गई, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए ग्राम पंचायत बाजार खापा के पास कोई पर्याप्त साधन उपलब्ध न होने से ग्रामीणों एवं आसपास क्षेत्र वासियों को भारी नुकसानी का सामना करना पड़ा, पीड़ित किसान एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने पलारी क्षेत्र में अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराए जाने की मांग की, जिससे आग को काबू करने में सफलता मिल सके, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आग पर काबू पाने के लिए नगर परिषद केवलारी स्थित अग्निशामक वाहन की मांग की जाती है, लेकिन अत्याधिक दूरी होने के कारण अग्निशामक घटनास्थल पहुंचने तक काफी देर हो जाती है, फायर ब्रिगेड समय पर ना आने के कारण हम सभी ग्रामीणों को तरह-तरह के जतन कर आग पर काबू करना पड़ता है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए नगर परिषद केवलारी, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए मांग की है कि, पलारी क्षेत्र में एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया जाए, जिससे दुर्घटना होने से आग पर काबू पाया जा सकता है, अब देखना यह है कि शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का पीड़ित किसानों पर कितना दर्द छलकता लगता है! या फिर ऐसे ही किसानों की समस्या बनी रहेगी।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.