Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 22, 2024

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला के सीजी श्री त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने नागरिकों के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च । फ्लैग मार्च में 250 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी हुए शामिल

 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला के सीजी श्री त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने नागरिकों के कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च ।




 फ्लैग मार्च में 250 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी हुए शामिल


 पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे  द्वारा अपने दल बल के साथ खैरागढ़,ठेलकाडीह,जालबांधा,छुईखदान , गंडई क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया


 थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह ,छुईखदान गंडाई पुलिस स्टॉप सहित बाहर राज्य से आए आईटीबीपी के अधिकारी, जवान फ्लैग मार्च मे हुए शामिल।


 स्वतंत्र मतदान के बाधक तत्वों पर की जाएगी सख्ती से कार्यवाही


 कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास न करें नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

      

 केसीजी जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमति नेहा पांडे के नेतृत्व में   दिनांक 22/4/2024 को पिपरिया से खैरागढ़ , ठेलकाडीह, जालबान्धा,छुईखड़ान, गंदई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी प्रकार के दबाव, कोई भी प्रलोभन के नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अपील की गई ।  असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।

 फ्लैग मार्च में थाना खैरागढ़,ठेलकाडीह ,छुईखदान गंडई पुलिस स्टॉप सहित बाहर राज्य से आए आईटीबीपी के 250 से अधिक अधिकारी/ जवान हुए शामिल।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad