आबकारी टीम की छापामार कार्यवाही में एक लाख 34 हजार रूपए का सामग्री जप्त
सारंगढ़, बिलाईगढ़ : आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्री विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सरसीवां आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही किया गया।
छापामार कार्यवाही में अनुमानित एक लाख 34 हजार रूपए का सामग्री जप्ति किया गया, जिसमें अनुमानित 22 हजार का 110 लीटर का महुआ शराब, लगभग एक लाख 12 हजार 500 रुपए का 2250 किलो लाहन शामिल है। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी ग्राम सलोनीकला सबरिया डेरा, गांव के बाहर एवम महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है। गांव के बाहर एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। स्थल पर 01 सफेद रंग के जरीकीन में भरे 20 लीटर तथा 03 नग सफेद रंग के पारदर्शी पालीथीन प्रत्येक में भरा 30-30 लीटर कुल जब्त मात्रा 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन जो की 45 नग जूट के बोरे के अंदर पालीथीन प्रत्येक में भरा 50-50 किलोग्राम कुल मात्रा 2250 किलोग्राम को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को आबकारी टीम द्वारा जप्त किया गया और विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का, प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर एवम सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि तीन चार माह बाद सलोनीकला सबरिया डेरा में आबकारी की दूसरी छापामार कार्यवाही है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.