जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सवा लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त
सी एन आई न्यूज
सिवनी / केवलारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई दबिश की कार्रवाई मे अवैध रूप से रखी गई लगभग सवा लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी शर्मा के निर्देशन व अशीष भराडे एसडीओपी केवलारी- के मार्गदर्शन मे अवैध गतिविधियों मे नियंत्रण कार्यवाही के मद्देनजर चुनाव मे सार्चिग टीम पुलिस थाना प्रभारी की अगुवाई मे गठित टीम मे चैनसिंह उइके नगर निरीक्षक , सुश्री विक्की धुर्वे उपनिरीक्षक, दीपक पंवार ,शादिक खान प्रधान आरक्षक,विनोद धुर्वे, शरद गोतम,सुधीर ठाकुर, दीपक अमुले,आकाश शरणागत आरक्षक को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डोब मे अबैध शराब भंडारन करने व बेचने की खबर पर दाबिश देकर किराना दुकान संचालित करने बाली सुनीता पति परसराम बघेल उम्र 50 वर्ष के यहां रेड मारकर भारी मात्रा मे शराब जप्ती कार्यवाही की गयी।
किराना दुकान की तलाशी मे कई कार्टूनो में प्लेन व अंग्रेजी शराब के भरे हुये पाव एवं बीयर मिली जिसके संबंध में सुनीता बघेल से वैध लायसेंस पूछने पर नहीं होना बताया गया। अवैध कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर 21 कार्टून में प्लेन देशी शराब के 1050 पाव शीलबंद कुल 189 लीटर शराब 2. 03 कार्टून में मेक डावल अंग्रेजी शराब के 144 पाव कुल 25.92 लीटर 3.01 कार्टून में विस्की नम्बर वन के 48 पाव कुल 8.64 लीटर 4. 01 कार्टून में बैग पाईपर अंग्रेजी शराब के 48 पाव कुल 8.64 लीटर 5. किंग फिशर कंपनी की 55 नग बीयर कुल 35.75 लीटर 6. लेमाउण्ट कंपनी की 38 नग बीयर (केन) कुल 19 लीटर, कुल शराब 286.95 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 120980 रूपये को जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा मे लिया गया। आरोपिया सुनीता पति परसराम बघेल उम्र 50 बर्ष निवासी डोभ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.