शिवसेना ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, भव्य झांकीयों ने मन मोहा
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -शिवसेना द्वारा आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा संध्या 6 बजे नवीन मार्केट, फूलचौक से भगवान श्रीराम की भव्य झांकीयों के साथ निकाली गई ।
शिवसेना द्वारा पिछले कई वर्षों से रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
शोभा यात्रा धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ निकली ,
सभी शिव सैनिक जै श्रीराम, हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे।
शोभा यात्रा का मार्ग -
नवीन मार्केट फूलचौक से जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड कोतवाली चौक, सदर बाज़ार, सत्तिबाजार, कंकाली पारा चौक भ्रमण कर फूलचौक पहुंचने पर सभा में तब्दील हो गई।
शोभा यात्रा में शिवसेना के प्रदेश के मुखिया धनंजय परिहार, मधुकर पाण्डेय, रेशम जांगड़े, संतोष शुक्ला
सहित सैकड़ों कि संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.