फार्म हाउस में 48 वर्षीय चौकीदार की जली हुई मिली लाश, हत्या कर जलाई गई लाश,कोटा पुलिस जाँच में जुटी
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर......कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी के फार्म हाउस में 48 वर्षीय चौकीदार की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। चौकीदार की लाश फार्म हाउस में जले हुए खाट के नीचे से मिली है। परिजनों ने इसी जानकारी कोटा पुलिस को दी। फिलहाल कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोटा थाना क्षेत्र के बेलटुकरी गांव के फार्म हाउस में जली हुई खटिया के नीचे से व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 48 वर्षीय चौकीदार का शव देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम जुट गया। ग्रामीण तरह-तरह की बातें आपस में करने लगे। मृतक की पहचान 48 वर्षीय रामफल यादव पिता स्व.लखन यादव के रूप में हुई है। मृतक रामफल यादव गांव के ही ओमकार फार्म हाउस में चैकीदार का काम करता था।परिजनों ने पुलिस को बतलाया कि मृतक राम फल यादव पिछले दो तीन महीने से ओमकार फार्म हाउस में चौकीदारी का काम कर रहा था। दिनाँक20/04/2024 की शाम को गाँव के ही किराना दुकान से चावल खरीद ने के बाद वह फार्म हाउस वापस आया था। गांव का चैतराम पटेल मृतक से मिलने फार्म हाउस गया और रामफल को आवाज लगाया पर अंदर से बकरी की आवाज आ रही थी बहुत समय तक आवाज लगाने के बाद जब फार्म हाउस के अंदर गया और फार्म हाउस में बने कमरे के साइड से देखा तो रामफल जिस खाट में सोया था उसी में जाली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद उसने इनकी जानकारी मृतक के भाई को दी।घटना की जानकारी मृतक के भाई ने कोटा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस घटना स्थल पर जाकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के गले मे धारदार हथियार से गला काटा गया है जिसके निसान नजर आ रहे है जिसके सकक्षय छुपाने शव को डीजल और बोरा डालकर जलाया गया है। चौकीदार की हत्या किस कारण से हुई और उसकी हत्या किस ने की इसकी पता तलास में कोटा पुलिस जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.