पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी की सांगठनिक बैठक रविवार को
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगदुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी की सांगठनिक बैठक कल रविवार दिनांक 21 अप्रैल 2024 को अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक प्रांतीय कार्यालय , श्रीसुदर्शन संस्थानम् , रावांभाठा , रायपुर में आयोजित है। इस अवसर पर पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य महाभाग का सायं दर्शन एवं आशीर्वाद भी सुलभ होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत महाराजश्री 21 से 23 अप्रैल तक रायपुर प्रवास पर हैं। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा रामराज्य समन्वित हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु आह्वान क्रियान्वयन हेतु एक वर्ष से कम समय शेष रह गया है। यह पुनीत कार्य देवलोक से संचालित हो रहा है। हम सब संगठन के सदस्यों के लिये शुभ अवसर है कि इस क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सनातन मानबिन्दुओं के अनुरूप हमारे घर , परिवार और समाज को व्यवस्थित करने हम सब का दायित्व है। हम सब सौभाग्यशाली है कि पुरी शंकराचार्यजी के शिष्य एवं संगठन के सदस्य के रूप में छोटे छोटे सूत्र रूप में निरंतर दिशा निर्देश उपलब्ध होता है। कल रविवार को आयोजित बैठक में अवसर होगा संगठन के सक्रियता एवं गतिशीलता के परीक्षण की एवं आत्मचिंतन की किस प्रकार समाज एवं अपने क्षेत्र में विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संगठन की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त अवसर पर राज्य के सभी जिले के सांगठनिक प्रतिनिधि सादर आमन्त्रित है साथ ही उपस्थित होने वाले सदस्यों की पूर्व सूचना से सुव्यवस्थित बैठक सम्पन्न हो सकेगा। बैठक से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये बी०डी० दीवान ( 9425230676 ) , विजय शर्मा 9926512603) एवं मारूति शर्मा (9575881582) से संपर्क कर सकते हैं। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.