रायगढ।
रायगढ़ लैलूंगा इन दिनों हाथियो के आतंक से शुर्खियो में है अभी हाल ही में कुछ दिन पहले लैलूंगा के मुख्य चौक तक हाथी आ गया था उसे वन विभाग व पुलिस प्रशासन की ममद से खदेड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार लैलूंगासे भगाए गए हाथी फरसाबहार जिला जशपुर क्षेत्र में जा पहुंचा था तथा उस हाथी की वजह से एक ग्रामीण की मृत्यु तक हो गई थी ये खबर काफी सुर्खियो में थी और अभी ताजा खबर आ रही है की लैलूंगा वन परिक्षेत्र चिंगारी के जंगल में हाथी प्रवेश कर चुका है
वहीं बता दे की ग्राम गमेकेला के आसपास भी काफी संख्या में हाथियो के झुण्ड को देखा गया है और अभी चिंगारी के जंगल में कुछ उपद्रवियों नें हाथी के साथ छेड़खानी कर रहे है आप देख सकते हैं ये युवक कैसे अपनी मौत को आमंत्रित कर रहा है जिसकी सूचना लैलूंगा भाजपा मंडल महामंत्री नरेश निषाद के द्वारा मिली है रायगढ़ लैलूंगा से सुनील मानिकपुरी की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.