मोहला।
गोंड महासभा मोहला द्वारा ग्राम झिटिया (अ. चौकी) में रखी गई बैठक पूर्व निर्धारित थी, जिसकी वजह से समाज के लॉग एकत्रित हो रहे थे। परंतु आदर्श आचार संहिता की वजह से उक्त बैठक को स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी थी। जिसकी मौखिक सूचना थाना अंबागढ़ चौकी को दी जा चुकी थी व समाज के लोग बैठक स्थल से लौटना शुरू कर चुके थे। जिसके बाद चुनाव आयोग की निरीक्षण टीम बैठक स्थल पहुंची जिन्हे समाज प्रमुखों द्वारा बैठक स्थगन की जानकारी दी गई। जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया। यह भी आरोप निराधार है की उक्त बैठक की अध्यक्षता श्री नरेंद्र नेताम ने की, क्योंकि बैठक स्थगित की गई थी। समाज द्वारा आदर्श आचार सहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं किया गया।
नागवंशी गोंड समाज ब्लाक अध्यक्ष अ. चौकी श्री दरोगा राम नेताम द्वारा लगाया गया यह आरोप भी गलत है की श्री नरेंद्र नेताम द्वारा समाज को दो भागों में बाटने एवम सामाजिक उन्माद फैलाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी, क्योंकि गोंड महासभा मोहला में महाराष्ट्र एवम् छत्तीसगढ़ के कुल दस ब्लाक सामिल है, जिनमे अ. चौकी भी है पर वर्तमान चौकी ब्लाक अध्यक्ष दरोगा नेताम गोंड महासभा मोहला द्वारा लिए गए निर्णय की, नागवंशी गोंड समाज ने लिखकर सभी गोंड समाज ही लिखे क्योंकि इससे हमारे साविधानिक समस्या उत्पन्न होगी, पर सहमत न होते हुए अ. चौकी ब्लाक को गोंड महासभा मोहला से पृथक रखा गया है। किंतु चौकी ब्लाक के बहुत से गांव के लोग गोंड महासभा मोहला में सामिल होने लिखित सहमति दे चुके हैं। जिसके लिए चर्चा हेतु यह बैठक प्रस्तावित थी। गोंड महासभा मोहला द्वारा समाज को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, न कि तोड़ने का।
स्थान मोहला, दिनांक 18.04.2024
विनीत
कुमार कोरेटी
संभागीय सचिव
गोंड समाज संभाग मोहला
मो. 6266495177


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.