जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के बच्चों ने अपने पालकों से की मतदान करने की अपील
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रत्येक 5 वर्षों के पश्चात् राष्ट्रीय निर्वाचन का महापर्व आता है। लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संचालन हेतु मतदान अत्यन्त आवश्यक है। यह हमारा राष्ट्रधर्म भी है।
निर्वाचन आयोग आह्वान करता है कि अपने निजी स्वार्थ, जातिगत अभिनिवेश, भाषावाद, सम्प्रदायवाद व क्षेत्रवाद आदि भेदभावों को छोड़कर राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें। यह निर्वाचन भारत के भविष्य को निर्धारित करने वाला है। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली भारत सौंपना हम सबका सामूहिक दायित्व है। इस कार्य के लिए ऐसी सरकार का निर्वाचन आवश्यक है जो भारतीय संस्कृति व जीवन मूल्यों का सम्मान तथा उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो।
अतः मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य मानते हुए स्वयं सपरिवार मतदान करें। राष्ट्रहित के लिए ‘नोटा’ का प्रयोग न करें। यह सुनिश्चित करें कि अपने सभी योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य हों तथा मोहल्ले/गांव में सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करावें। मतदान के दिन ‘पहले मतदान-फिर कुछ और काम’ का संकल्प समाज को दिलाना होगा।
सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना आवश्यक है। इसलिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, दादा, दादी, घर के बड़ो एवं पालकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील पत्र लिखा है। पालकों द्वारा जवाब में अपने बच्चों के आग्रह को स्वीकार करते हुए 07 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिया गया।
नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने जानकारी दिया कि तेज धूप ,गर्म हवा एवम विद्यालय परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एक अनूठी पहल विद्यालय के स्टुडेंट पुलीस कैडेट के द्वारा किया जा रहा हैं इस आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ सदन के विद्यार्थियों ने अपने पालकों को अपील पत्र लिखकर अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की है। मतदान जागरूकता के इस गतिविधि में लगभग 520 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनो पालकों को अपील पत्र लिखा है। विद्यालय के वरिष्ठ सदन नीलगिरी से तेजस्वी, शिवालिक से माहिर पटेल ,उदयगिरी सदन से लीसा श्री अरावली सदन से
,स्नेहल , अवनी मेन्या ,धुर्वांशी ,निराली एवम देव पटेल, ने स्टुडेंट पुलीस कैडेट देवांग ,अंजली मकवाना , नीवा पटेल ,तन्वी सिंह ,अंशु , ने मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम इसे सफल बनाया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.