संबलपुर में हमर पुलिस हमर बजार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
संबलपुर के हॉट बाजार में हमर पुलिस हमर बजार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक --- रेशम लाल भास्कर
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा 29/04/24 जिले के संबलपुर हॉट,बाजार में 28 अप्रैल को “हमर पुलिस हमर बजार” के माध्यम से पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशमलाल भास्कर एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम संबलपुर के हॉट/बाजार/ग्रामों में आस - पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।
ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें।
जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। ग्रामवासियो को नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साथ ही यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.