पिस्टल लहराकर आमनागरिकों को भयभीत करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - दुपहिया वाहन में घूमकर अवैध देशी पिस्टल लहराकर आमनागरिकों में क्षोभ / भय उत्पन्न करने के मामले में थाना गांधीनगर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन एवं अवैध देशी पिस्टल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु ऑपरेशन विश्वास के तहत लगातार अभियान चलाकर संदिग्धो/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में गत दिवस 11 अप्रैल को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू नामक व्यक्ति अपने पास अवैध देशी पिस्टल रखकर मोटरसायकल मे सवार होकर अवैध देशी पिस्टल कों लहराते हुये आमनागरिकों को भयभीत कर बढ़नीझरिया रोड तरफ घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त मोटरसायकल मे सवार संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पप्पू उम्र 35 वर्ष निवासी बाबूपारा अंबिकापुर हाल मुकाम गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पेंट के कमर मे खोसा हुआ लोहे का अवैध देशी पिस्टल जप्त किया गया। आरोपी से अवैध देशी पिस्टल के बारे मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 208/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा , प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह , जितेश साहू , अतुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.