लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़,
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-9131393079
दिनांक -28/04/24
डंडे व बेल्ट से युवक की पीटकर हत्या ।
डंडे व बेल्ट से पीटकर हत्या
पीएम के पश्चात हत्या का खुलासा
छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि नौ दिन पूर्व की
दरमियानी रात को बाजार पारा नेवरा निवासी नवीन विश्वकर्मा ने दीपक यादव का डंडे व बेल्ट से पीट पीटकर हत्या कर दिया था । सूत्रों के अनुसार नौ दिन पूर्व रात एक बजे आरोपी युवक नवीन विश्वकर्मा ने दीपक यादव को यह कहकर पीट पीट कर मार डाला कि, तुम हमारे गली में चोरी करने के इरादे से आया है ।आज तेरे को बताऊंगा खून कैसे होता है ,यह कहते हुए आपस में भीड़ गये ,वहीं आरोपी युवक ने लोहे की नुकीला गुजरा लगा हुआ डंडा व बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दीपक यादव को मौत के घाट उतार दिया । इसका खुलासा मृतक के पीएम रिपोर्ट व पूछताछ के पश्चात हुआ है । इधर पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया, जहां पर उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। बहरहाल पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।वहीं घटना में प्रयुक्त डंडे व बेल्ट को जब्त कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.