चैत्र नवरात्र में जगमगाए आस्था के दीप
हाथीजन ,गोगा धाम , अहमदाबाद में हुआ महोत्सव,
राजस्थानी _गुजराती भजन गायक श्री गमन मेडवाडा ने दी प्रस्तुति
हाथीजन अहमदाबाद. ।, गोगा धाम में 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ है. इस दिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है. त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। अहमदाबाद शहर के विभिन्न मंदिरो में आस्था के ज्योत भी जलाते है. हाथिजन स्थित गोगा धाम मंदिर व चामुंडा माता मंदिर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी आस्था के दिप जलाए गए।
गोगा महाराज मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मालजी भाई देसाई ने बताया कि हर साल चैत्र नवरात्र पर्व में वृहद् रूप से मनाया जाता है. इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर चैत्र नवरात्र महोत्स्व का आयोजन रखा गया। इस महोत्स्व में 9 अप्रैल को महा आरती एवम ध्वजा रोहन का कार्यकर्म है 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रात्रि 9 बजे से रास गरबा एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया है
जिसमे 13 अप्रैल को रामापिर पाठ का विशेष आयोजन किया गया है
श्री अमित देसाई मुख्य कार्यकर्ता एवम आयोजन करता ने बताया कि 9 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो मुख्य पुजारी श्री मालजी भाई देसाई के निवास स्थान से निकल कर गोगा धाम मंदिर तक पूर्ण हुई
जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरी, भक्ति की बयार चल पड़ी। मार्ग, दरवाजे, सड़कों के डिवाइडर व झरोखे लोगों के अटे हुए थे। हर किसी में मां चामुण्डा देवी के प्रति श्रद्धा भाव नजर आ रहा था।
बैण्ड-बाजे, डीजे पर भगवान गोगा महाराज व हिन्दी गुजराती भजन एवम गरबा रास गूंजते रहे। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते रहे। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री मालजी भाई देसाई मुख्य पुजारी, श्री बुआजी भाई , श्री अनिकेत देसाई महाराज ,श्री मौलिक पटेल काउंसलर,श्री रविन्द दिक्षित प्रिंसिपल, श्रीमती मीनू दिक्षित वरिष्ठ शिक्षिका, जवाहर नवोदय विद्याल,श्री अमित देसाई,श्री देवू जी भाई ,एवम गोगा महाराज भक्त मंडल सदस्य शामिल हुए
भक्त प्रधान श्री सुमित देसाई ने बताया
यहाँ के मंदिर में हर साल भक्तो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. मान्यता है यहाँ जो भी भक्त मनोकामना नारियल एवम ध्वज चढ़ाता है गोगा महाराज उनकी हर मनोकामना पूरी करते है.
बतादे कि रास गरबा एवम भजन का कार्यक्रम 10अप्रैल को शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके आलावा इस दिन मेला, झूला, व सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहेगा, वही नवमी 17 अप्रैल को दिन में 11 बजे महाप्रसाद वितरण के साथ चैत्र नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।
सीएनआई न्यूज़ अहमदाबाद से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.