बगासपुर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़
बिना पट्टे के निर्मित किए जा रहे पक्के मकान
नरसिंहपुर। गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बगासपुर की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके उस पर पक्का आवास बनाने की होड़ चल रही है। जिसके कारण सरकारी जमीन का रकबा हर साल कम होता जा रहा है। मुख्य रोड के आस पास की सरकारी जमीन पर कई अवैध तरीके से आवास अधिकारियों की अनदेखी के कारण निर्मित हो चुके हैं।पहले बगासपुर में मुरम की खदान मौजूद थी वर्तमान समय में यहां पर मुरम की खदान खत्म हो गई है। जहां पर मुरम के गड्ढे बने हैं वहां पर किसी ने कब्जा नहीं किया। मगर मुरम के समतल हिस्से में कुछ लोगों ने कब्जा करके सड़क किनारे बिना पट्टा के पक्के आवास निर्मित कर लिए हैं इन आवासों को देख कर कई लोग अवैध तरीके से आवासों का निर्माण करने में जुटे हुए हैं ग्राम पंचायत के विरोध और राजस्व विभाग के द्वारा स्टे लगा देने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं रूक रहा है। बगासपुर ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन का रकबा बहुत बड़ा है क्योंकि यहां की जमीन पथरीली होने के कारण खेती करने वाले लोग कब्जा नहीं कर सके। इसके कारण यहां पर जो सरकारी जमीन खाली पड़ी हैं उस पर किसी तरह से खुदाई करके आवासों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य सड़क मार्ग पर जो सरकारी जमीन मौजूद है। उस पर अधिक कब्जा किया जा रहा है। इस पर सख्ती से रोक अधिकारी नहीं लगा पा रहे है। ग्राम पंचायत बगासपुर का कहना है कि वह अतिक्रमण करने वालों की शिकायत राजस्व विभाग के पास पहुंचा देते हैं उनकी ओर से अतिक्रमण रोकने का प्रयास किया जाता है। मगर राजस्व विभाग की अनदेखी के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.