Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 27, 2024

इंटरनेट पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में आठ आरोपी जेल दाखिल

 इंटरनेट पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में आठ आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


सरगुजा - जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुये एनसीआरबी. दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल आठ आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

                                           पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलो मे सोशल मीडिया पर महिलाओ एवं बच्चों के अश्लील फोटो / वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा चौबीस घंटे के भीतर आठ मामलों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर मामले मे एक विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो / वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है। जिसके संबंध में सरगुजा पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल अम्बिकापुर से आरोपीयों के जिस आईडी से अश्लील फोटो / वीडियो अपलोड हुई है। उक्त आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयों के मोबाईल एवं सिम को जप्त किया गया है। सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त वीडियो की जांच की गई, जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / वीडियो का अपलोड होने की घटना का पुष्टी होना पाये जाने से थाना कोतवाली मे आरोपी शशांक गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी महामाया रोड अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 (1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण मे आरोपी मनोज सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जशवंतपुर शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम चोपडापारा कोतवाली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 272/24 धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण मे विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/24 धारा 67 (बी) आई. टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना गांधीनगर मे आरोपी प्रदीप सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी आमगांव जयनगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/24 धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना मणीपुर मे आरोपी आयुष मिश्रा उम्र 19वर्ष निवासी  कबीर वार्ड थाना मणीपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 140/24 धारा 67(ए), 67(बी), आई. टी. एक्ट, 14 (1) पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना सीतापुर मे आरोपी विवेक प्रकाश लकड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी रायकेरा बगीचापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना उदयपुर मे आरोपी संजय लकड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी लालपुर केदमा थाना उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 91/24 धारा 509(ख) भा.द.वि., 67 (बी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना लुन्ड्रा मे आरोपी इशरार अहमद उम्र 25 वर्ष  खराकोना बीजापारा थाना निवासी   के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/24 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी प्रकरणों के आरोपियों/विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह एवं अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया।  इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख , सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा , प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान , छत्रपाल सिंह , सुधीर सिंह , महिला आरक्षक स्मिता रागिनी मिंज , कौशल्या राजवाड़े , आरक्षक अनुज जायसवाल , लालदेव साय , बीरेंद्र पैकरा , मनीष सिंह , जितेश साहू , सुयश पैकरा , रमेश राजवाड़े , अशोक यादव , अरविन्द उपाध्याय , शिव राजवाड़े , निरंजन बड़ा , उपेंद्र सिंह , पंकज देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad