भाजपा के विधानसभा प्रभारी, सहप्रभारी एवं समन्वयक की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार
संतोष पांडे के चुनाव अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के
लिए पार्टी के लोकसभा संयोजक मधुसूदन यादव ने विधानसभा स्तर
पर प्रभारियों सहप्रभारियों एवं समन्वयकों के नियुक्ति की घोषणा की
हैं। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजनांदगाँव
विधानसभा के लिए पूर्व संसद अभिषेक सिंह को प्रभारी व लीलाधर
साहू को सहप्रभारी घोषित किया हैं, इसी प्रकार डोंगरगाँव विधानसभा
के लिए दिनेश गांधी प्रभारी, चंद्रिका डड़सेना सहप्रभारी व भरत वर्मा
को समन्वयक बनाया गया हैं, इसी तरह खुज्जी विधानसभा के लिए
रवींद्र वैष्णव प्रभारी, लक्की भाटिया सहप्रभारी व श्रीमती गीताघासी
साहू को समन्वयक की जवाबदारी दी गई हैं, डोंगरगढ़ विधानसभा के
लिए सुरेन्द्र सिंह बन्नोआना प्रभारी तथा भागवत शरण सिंह सहप्रभारी
व रामजी भारती एवं विनोद खांडेकर समन्वयक की जिम्मेदारी
निभाएंगे। मोहला-मानपुर विधानसभा के लिए श्रीमती नम्रता सिंह
प्रभारी, नरसिंह भण्डारी सहप्रभारी व संजीव साह समन्वयक होंगे।
खैरागढ़ विधानसभा के लिए कोमल जंघेल प्रभारी, खम्मन ताम्रकार
सहप्रभारी व विक्रांत सिंह समन्वयक रहेंगे, कवर्धा विधानसभा के लिए
रामकुमार भट्ट प्रभारी व राजेन्द्र चंद्रवंशी सहप्रभारी घोषित किए गए
हैं, पंडरिया विधानसभा के लिए विधायिका श्रीमती भावना बोहरा
प्रभारी व सीताराम साहू सहप्रभारी रहेंगे, विज्ञप्ति में उपरोक्त नियुक्तियाँ
तत्काल प्रभाव से लागू की गई हैं।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.