Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, April 3, 2024

आदर्श आचार संहिता के दौरान थाना धनोरा पुलिस द्वारा माईनर एक्ट की बडी कार्यवाही

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

आदर्श आचार संहिता के दौरान थाना धनोरा पुलिस द्वारा माईनर एक्ट की बडी कार्यवाही

सी एन आई न्यूज सिवनी 


पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बेचने एवं उपद्रव कर लोगो को शस्त्र दिखाकर डराने धमकाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित गिया गया है उक्त आदेश के पालन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जीडी शर्मा एवं एसड़ीओपी महोदया घंसौर सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन मे अवैध शराब रखने व बेचने वालो एवं उपद्रव कर लोगो को शस्त्र दिखाकर डराने धमकाने वालो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना धनौरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 01/04/2024 को थाना धनौरा मे पुलिस को ग्राम हिगंवानी मे लडाई झगडा करने व लोगो को चाकू दिखाकर डराने धमकाने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर आरोपी अशोक पिता चम्मू रजक उम्र 35 साल निवासी ग्राम हिंगवानी थाना धनौरा को पकड कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक बका नुमा चाकू जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 106/24 धारा 25 आम्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

इसी प्रकार थाना धनौरा मे मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम घटेरी मे शराब रेड कार्यवाही की गयी जिसके दौरान अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर आरोपी सुमतलाल पिता गेंदलाल भलावी उम्र 60 साल निवासी घटेरी थाना धनौरा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 10 लीटर किमती 1000 रुपये जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 107/24 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 ग्राम साजपानी मे अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही की गयी जिसके दौरान आरोपिया सवीता बाई पति सरजू उइके उम्र 27 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर किमती 1000 रूपये की जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्र. 108/24 धारा 34ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 ग्राम मासूल मे अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी जिसके दौरान आरोपिया भागवती पति सुनील मरावी उम्र 33 साल निवासी ग्राम धनौरा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 1000 रूपये की जप्त अपराध क्रं. 109/24 धारा 34 ए आबकारी एक्ट एवं आरोपी दीपलाल पिता झाडू उइके उम्र 45 साल निवासी ग्राम मासूल थाना धनौरा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराबकिमती 1500 रूपये के जप्त कर अपराध क्रे. 110/24 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ग्राम तिलवारा चौकी सुनवारा मे अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गयी जिसके दौरान आरोपी सन्तराम पिता सुमरन सरयाम उम्र 30 साल निवासी तिलवारा चौकी सुनवारा थाना धनौरा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये की जप्त कर अपराध क्रं. 111/24 धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

नाम आरोपी -1. अशोक पिता चम्मू रजक उम्र 35 साल निवासी ग्राम हिंगवानी, 2. सवीता बाईपति सरजू उइके उम्र 27 साल निवासी ग्राम साजपानी, 3.सुमतलाल पिता गेंदलाल भलावी उम्र60 साल निवासी घटेरी थाना धनौरा 4. भागवती पति सुनील मरावी उम्र 33 साल निवासी ग्राममासूल, 5. दीपलाल पिता झाड़ उइ़के उम्र 45 साल निवासी ग्राम मासूल, 6. सन्तराम पिता सुमरन सरयाम उम्र 30 साल निवासी तिलवारा चौकी सुनवारा 1000 रूपये की जप्त कर अपराध क्रं. 111/24 धारा 4 ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

जप्त मशरूका -1.अवैध हाथ भट्टी कच्ची महआ शराब 55 लीटर किमती 55,00 रुपये ,2. एक बका नूमा चाकू किमती 200 रूपये

सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी धनौरा उनि, डी.आर. शरणागत, उनि बुद्धन मरावी, चौकी प्रभारीसउनि लुपेश राहंगडाले, सउनि कमलशंकर तुमराम, प्रआर 169 सुरेश सोनी, प्रआर 298 गोविदधुर्वे , आर 174 नीरज उइके, आर 640 सुनील सैय्याम, आर 713 भानू कटरे, आर 227 रूपसिंहमरावी, आर 472 देवेश चौधरी, आर 612 सतेन्द्र प्रजापति का रहा।

*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad