रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा
खरोरा :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा का स्थानीय परीक्षा परिणाम
घोषित हुआ। जिसका परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को सुबह 9:30 बजे कक्षा अरुण से कक्षा एकादश तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वल्लभ लाहोटी (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि लोमस देवांगन (वेलफेयर फाउडेशन छ.ग. पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष) रोहित वर्मा (पत्रकार) एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा माँ सरस्वती, ॐ भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर घोषित किया गया। कक्षा अरूण में प्रथम स्थान भावना साहू, कक्षा उदय में प्रथम स्थान रश्मि देवांगन, कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान हरजीत सिंह डहरिया, , कक्षा द्वितीय में प्रथम सुशांत सिन्हा,, कक्षा तृतीय में प्रथम टाप्सी गिलहरे, कक्षा चतुर्थ में प्रथम लक्ष्य देवांगन, कक्षा पंचम में प्रथम विद्या देवांगन इस प्रकार दर्ज संख्या 108 उपस्थित 108 जिसमें प्रावीण्य सूची में 39 प्रथम में 19, द्वितीय 25, तृतीय में 02 पूरक में 12 व अनुत्तीर्ण 11 भैया/बहन रहे इस प्रकार कक्षा नवम् का 78.70 प्रतिशत रहा। कक्षा एकादश में प्रथम खोमेश देवांगन, रेणुका देवांगन, द्वितीय काजल वर्मा तृतीय निर्जला देवांगन, दर्ज संख्या 36 भैया / बहन थे जिसमें से 36 भैया/बहनों ने परीक्षा में उपस्थित हुए, जिसमें प्रावीण्य सूची में 11 प्रथम में 08, द्वितीय 07. पूरक में 09 भैया/बहन रहे इस प्रकार कक्षा एकादश का 72.22 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल दर्ज संख्या 965 में 965 सम्मिलित हुए। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.58 रहा। परीक्षा परिणाम का घोषण परीक्षा प्रमुख भारत लाल वर्मा के द्वारा घोषित किया गया। कक्षा अरूण से कक्षा एकादश तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाने भैया/बहनों को पुरुस्कृत किया गया एवं शत प्रतिशत उपस्थिति विद्यालय आने वाले भैया/बहनों को भी पुरूस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर के अनुसार नया शैक्षणिक सत्र 16 जून 2024 से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.