अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ ने पिलाया ग्लूकोन डी ।
भीषण गर्मी से बचाव का एक पहल ।
तिल्दा-नेवरा। अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ ने भीषण गर्मी से राहत देने वाहन चालकों को ग्लूकोन डी पीलाकर स्वास्थ्य सेवा में एक और पहल किया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत संचालित अल्ट्राटेक बैकुंठ सिमेंट संयंत्र ने बढ़ती तापमान के मद्देनजर निर्जलीकरण से बचाव हेतु एक पहल किया है । संयंत्र प्रबंधन ने भीषण गर्मी के चलते शरीर में पानी की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में जल का संतुलन बनाए रखने बी के सी डब्ल्यू के ट्रक वार्ड परिसर में वाहन चालको को ग्लूकोन डी पिलाकर शरीर की संतुलिकरण व भीषण गर्मी से बचाव पर योगदान दे रहे हैं। प्रतिवर्ष के तरह इस कार्यक्रम को अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ संयंत्र के लाजिस्टिक हेड सोमदत्त कठवार के मार्गदर्शन में लाजिस्टिक आफिसर दयाराम यदू के नेतृत्व में किया गया है।
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
मो . नं . 9131393079
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.