भारतीय मजदूर संघ बालाघाट विभाग के विभाग प्रमुख बने राजकुमार मोहारे
बालाघाट मध्यप्रदेश। भारतीय मजदूर संघ ज्योकि देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है ओर पूरे देश में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे रहता है। विभिन्न छेत्रो में काम करने बाले श्रमिको को उनका हक मिले इस लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है। देश के साथ साथ प्रदेश में ओर जिले में भी संगठन अपना काम बहुत मजबूती से कर रहा है। संगठन के रीति नीति के अनुसार कार्यकर्ताओ को जिमेदारिया दी जाती है जिसके तहत बालाघाट विभाग ज्योकि कुछ महीनों से रिक्त रखा गया था उसमें नए विभाग प्रमख की घोषणा दिनाँक 28 अप्रेल 2024 को प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप जी गुर्जर द्वारा की गई और बालाघाट विभाग में श्री राजकुमार मोहारे जी को बालाघाट विभाग (बालाघाट मण्डला डिंडौरी) कक विभाग प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दे कि राजकुमार मोहारे पिछले लगभग 30 वर्षो से संगठन की सेवा कर रहे है और इससे पहले बालाघाट जिले के जिला मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके है। राजकुमार मोहारे जी को विभाग प्रमुख बनने पर संगठन के अनिमेष खरे जी ने शुभकामनाएं प्रेषित किये है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.