रायपुर //महासमुन्द
वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकारशिखा दास को मातृ शोक
5दिन पूर्व ही बहिन मीना बोस की हुई थी मौत
"पिथौर लाखागढ़ (वासुदेवपारा) निवासी श्रीमती छाया रेवारानी दास (पत्नी -स्वर्गीय श्री चन्द्रनाथ दास पुर्व चिकित्सक) का बीती रात (5 मई रात्रि करीब 10 .22को) यहाँ निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार6मई को पूर्वान्ह पिथौरा के मुक्तिधाम में किया गया ,जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।.
बता दें कि श्रीमती छाया रेवारानी दास के देहावसान से सिर्फ़ 4 दिन पहले 1 मई को उनकी एक बेटी लाखागढ़ (वासुदेवपारा) निवासी श्रीमती मीना बोस का और सिर्फ़ लगभग पाँच महीने पहले (विगत 16 जनवरी 2024 में ) दामाद श्री समीर बोस का निधन हो गया था.//
स्वर्गीय श्रीमतीछाया रेवारानी दास इस अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार (पुर्व अपर सँचालक जनसँपर्क छग शासन )स्वराज्य दास करुण और सेवानिवृत्त प्राचार्य सविता डे , छग महासमुन्द जिला की वरिष्ठ पत्रकारसाहित्यकार शिखादास //कल्पना राय, // अर्पणा मँडल अनुपमा तारकचौधरी की माता थी
बता दें कि श्रीमतीछायारेवारानी दास के देहावसान से सिर्फ़ पाँच दिन पहले 30 अप्रैल को उनकी ही बेटी लाखागढ़ (वासुदेवपारा) निवासी श्रीमती मीना बोस का निधन और सिर्फ़ लगभग पाँच महीने पहले (विगत 16जनवरी 2024 में ) दामाद समीर बोस का निधन हुआ था ।।
इस दुखदाई पल मे ईश्वर परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें ।
श्रीमति छाया रेवारानी दास रविन्द्र सँगीत मे पारँगत थी ।
डाक्टर विनिता सरकार डाक्टर अनामिका पाल आभा मजूमदार अनिमेष सागर प्रतीक बोस की नानी व डाक्टर रितु दास प्रशांत दास की दादी थी
[ पत्रकार शिखा दास 5दिन पुर्व ही बहन मीना समीर बोस के सदमे से ऊबर नहीं पायीं थी कि उन्हें 5मई को पुनः मातृ शोक का सामना करना पड़ा
नगरवासियों मुक्तिधाम सेवा समिति के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनो को सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.