जिस तरह मोतीलाल वोरा अपने हार के बाद कभी चुनाव नही लड़े यही हाल पूर्व मुख्यमंत्री का होगा-डब्बू चांडक
हिमाचल दौरे के बीच बोले देश में पहले से कही ज्यादा दिख रहा मोदी लहर
मानपुर मोहला देश भर में लोकसभा के 6 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है वही अब 7 वें और अंतिम चरण के चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाते दिख रहे है इस बीच मानपुर मोहला क्षेत्र के युवा नेता तथा भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत चांडक इन दिनों हिमाचल प्रदेश के अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचे
तथा इन क्षेत्रों में लोगो से संपर्क भी किए जिसके बाद युवा नेता गणपत चांडक ने कहा इस देश मोदी लहर पहले से कही ज्यादा दिखाई दे रहा है तथा केंद्र में 400 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा तीसरी बार सशक्त सरकार बनाने जा रही है
वही चांडक ने कहा कि 4 जून को आने वाले लोकसभा परिणाम में छत्तीसगढ़ के 11 में पूरे 11 सीटो पर भाजपा जीत हासिल करेगी तथा राजनांदगांव के लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2 लाख से भी ज्यादा वोटो से हराएंगे इसके बाद भूपेश बघेल जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे लोकसभा राजनांदगांव की जनता ने जिस प्रकार स्वर्गीय मोतीलाल बोरा को हराया था उसके बाद मोतीलाल जी बोरा दोबारा कभी चुनाव नहीं लड़ें अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का होने वाला है लोकसभा राजनांदगांव की जनता सब जानती है जिस प्रकार भूपेश बघेल जी 5 वर्ष मुख्यमंत्री रहते हुए लोकसभा राजनांदगांव के विभिन्न कार्यालय को तथा स्वीकृत किए गए राशियों को वापस लेकर चले गए यह बात जनता भली भांति जानती है किस प्रकार भूपेश बघेल लोकसभा राजनंदगांव मैं 5 वर्षों में विकास की गति को रोक कर रखा और आज लोकसभा का चुनाव लड़ने आए हैं मुंह की खानी पड़ेगी इस बार इनको भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के सामने भूपेश बघेल जी धराशाही होंगे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.