जिला सिवनी मध्यप्रदेश
दो महिलाओ की धारदार हथियार से हत्या पुलिस जाॅच में जुटी
सी एन आई न्यूज
सिवनी –दिनांक 05/05/2024 बरघाट थानान्तर्गत ग्राम जनमखारी में दो महिलाओ की हत्या को लेकर फैली सनसनी मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी जाॅच करने पहुॅचे।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित बरघाट के जनमखारी ग्राम में नानी और नातिन की हत्या कर दी गई इस मामले में सूत्रो प्राप्त जानकारी के अनुसार करिष्मा पिता प्रकाष कटरे उम्र 18 वर्श एवं कांता बाई कटरे उ्रम्र लगभग 70 वर्श जो कि जनमखारी के निवासी है उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई 18 वर्शीय मृतका के माता पिता नागपुर मे काम करते है घर पर सिर्फ नानी और नातिन रहते थे जिनकी हत्या कर दी गई है पुलिस इस मामले को लेकर जाॅच में जुट गई है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.