बाइक रैली में शामिल हुए गुजरात के मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल
गुजरात में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन खेड़ा से भाजपा उम्मीदवार श्री देवू सिंह चौहान के लिए गुजरात के यशस्वी मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया।
रैली में स्थानीय विधायक श्री पंकज भाई देसाई,जिला अध्यक्ष श्री अजय भाई ब्रह्मभट,प्रभारी श्री जीवराज भाई चौहान के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें सैकड़ों भाजपा बाइक सवार अपने बाइक पर सवार होकर । मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
यह रैली संतराम मंदिर के पास धरासभ्य श्री पंकज भाई देसाई के कार्यालय से होकर नडियाद रेलवे स्टेशन रोड ,पीजे रोड , कॉलेज रोड आदि प्रमुख मार्गो से गुजरा जिसमे भाजपा कार्यकर्ता भाजपा झंडा,टोपी,कमल निशान एवम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इस बाइक रैली को नडियाद की जनता का भरपूर समर्थन मिला जो देवू सिंह चौहान के लोकप्रियता को दर्शाता हैं
श्री चौहान ने खेड़ा के मतदाता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भरी बहुमत से जीत दिलाकर केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी सरकार को भारत के गरिमा का सम्मान एवम देशभक्ति का परिचय दे। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि लोग सांसद को चुनते हैं खेड़ा की जनता केंद्र के मंत्री को चुनते हैं इन्होंने कहा कि श्री देवू सिंह चौहान को भरी बहुमत से जीत दिलाकर खेड़ा एवम गुजरात का नाम रोशन करे।श्री देवू सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को बाइक रैली में शामिल होकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। नडियाद विधायक श्री पंकज भाई देसाई ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि पिछले बार की तरह इसबार भी खेड़ा की जागरूक मतदाता अपने लोक प्रिय सांसद एवम केंद्रीय राज्य संचार मंत्री श्री देवू सिंह चौहान को भरी बहुमत से जीत दिलाकर केंद्र में श्री नरेंद्र भाई मोदी सरकार का हाथ मजबूत करेंगे।
अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.