Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 5, 2024

पत्नी के चरित्र शंका में प्रेमी की हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल

 पत्नी के चरित्र शंका में प्रेमी की हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल 




अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - अपनी पत्नी के चरित्र शंका पर लोहे की गडासर (चापट) से गले में वार कर हत्या कर देने और साक्ष्य छिपाने के लिये डीजल से मृतक को जलाने के आरोपी को कोटा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

                                                 बिलासागुड़ी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया विगत दिवस 21अप्रैल को थाना प्रभारी कोटा को सूचना मिला कि बीस और इक्कीस अप्रैल के मध्य घटनास्थल ओंकार फार्म हाउस के अंदर मृतक रामफल यादव पिता स्व. लखन यादव 48 वर्ष निवासी बेलटुकरी का मृत अवस्था में चारपाई पलंग के अंदर जला हुआ शव जमीन पर पड़ा हुआ है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाये जाने से थाना कोटा में धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये इस अंधे कत्ल  को सुलझाने हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस  टीम द्वारा विवेचना कार्यवाही दौरान लगातार बारह दिनों तक घटनास्थल गांव में कैंप किया गया। सैकड़ो लोगों से पूछताछ किया जा रहा था एवं आसपास गांव के संदिग्धों एवं ग्रामीणों से भी पूछताछ किया जा रहा था। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा था एवं घटनास्थल के टावर डंप, संदिग्ध व्यक्तियों/ संदेहीयों के कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही थी। घटनास्थल के आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ दौरान पड़ोसी भगेला केंवट से भी  पूछताछ की गई जिसमें  वह गोलमोल जवाब देने लगा। मुखबिर की सूचना के आधार पर भी उसकी एक्टिविट संदिग्ध लगी। जिस पर संदेही भगेला केंवट निवासी घोघाडीह  से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी पत्नी के चरित्र शंका पर मृतक रामफल यादव की लोहे की गडासर (चापट) से गले में वारकर हत्या करना एवं साक्ष्य छिपाने के लिए डीजल से मृतक को जला देना स्वीकार किया। आरोपी से  हत्या में प्रयुक्त गडासर (चापट), पहने हुये बनियान , डीजल का डब्बा पेश करने पर पुलिस ने जप्त कर लिया। मामले में कोटा पुलिस ने आरोपी भगेला केंवट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिये ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय और कोटा थाना स्टाफ़ की सराहना की है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह , एसीसीयु निरीक्षक राजेश मिश्रा , प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप ,आरक्षक तरुण केशरवानी , वीरेंद्र गंधर्व , थाना कोटा से प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा , आरक्षक भोप साहू , खेंमंत पाल का सराहनीय योगदान रहा।


गिरफ्तार आरोपी - 


भगेला केंवट पिता स्व. बहोरन केंवट उम्र 59 वर्ष निवासी घोघाडीह थाना कोटा जिला बिलासपुर

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad