लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-9131393079
फार्मेट -a v b
भाजपा की महाजनसंपर्क रैली।
सैकड़ों की तादाद में जनसंपर्क रैली,
भाजपा ने भरी हुंकार,
- लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का मतदान 07 मई को संपन्न होना है ।इस तिथी में 12 राज्यों की 94 सीटों को लेकर मतदान किया जावेगा ,जिनमें से छत्तीसगढ़ के सात सीटों में, रायपुर , बिलासपुर,कोरबा ,दुर्ग ,रायगढ़ , सरगुजा , जांजगीर चांपा, लोकसभा सीट पर मतदान होगी। तीसरे चरण के मतदान के प्रचार प्रसार का समय सीमा समाप्त होने के पूर्व, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के तिल्दा-नेवरा में, भाजपाइयों ने महाजनसंपर्क रैली निकालकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया है । सैकडो की तादाद में महाजनसंपर्क रैली खरोरा मार्ग के प्रवेश द्वार से शुरू होकर, पंडित दिनदयाल उपाध्याय चौक ,बनिया पारा ,शहीद हेमू कालाणी चौक,महाराजाअग्रसेन चौक , सुभाष चौक होते हुए गांधी चौक नेवरा में एक सभा के रूप में तब्दील होकर समाप्त हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.