शहीद सूबेदार मोहन सिंह सिकरवार का प्रथम शहादत दिवस अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के द्वारा मनाया गया।
आज दिनाँक 05 मई 2024 को मुरैना जिले की जौरा तहसील के देवगढ़ गाँव में 03 मई 2023 को जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग में वीरगती को प्राप्त हुए शहीद सूबेदार मोहन सिंह सिकरवार का प्रथम शहादत दिवस अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के द्वारा मनाया गया।शहीद को वीरगती 03 मई 2023 को प्राप्त हुई थी लेकिन उनके पार्थिव शरीर को 05 मई 2023 को सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया था। प्रथम शहादत दिवस पर अमर शहीद सम्मान सेवा संघ के सदस्य, शहीद परिवार के सदस्य और ग्रामवासियों ने शहीद के छाया चित्र पर धूप प्रज्वलित कर पुष्पमाला एवं पुष्पांजली अर्पित की साथ ही संगठन के अध्यक्ष-संदीप सिंह तोमर , उपाध्यक्ष-धर्मेन्द्र सिंह तोमर , सहायक सचिव-ब्रजमोहन शर्मा , सदस्य - धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार ने मिलकर शहीद के पिता को शॉल ओर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और शहीद के पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया।संघठन के अध्यक्ष संदीप सिंह तोमर ने कहा कि बलिदानियों के अदम्य साहस ओर त्याग की भावना के कारण ही हम इस देश में आजादी ओर स्वतंत्रता पूर्वक सांस ले रहे है। सैनिकों के त्याग को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । सभी बलिदानी हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और उनका सम्मान करना हमारा परम् कर्तव्य है। वहीं संगठन के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बलिदानियों के बलिदान और सम्मान एवं उनकी गौरव गाथा के कारण ही युवा पीढ़ी में राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरणा प्राप्त होती हैं।
साथ ही समस्त देशवासियों से निवेदन है कि आप सब अपने घरों से निकलकर 07 मई 2024 को राष्ट्रीय हितों की रक्षा एवं सम्मान के लिए अपने अंदर के सैनिक को जगाये और मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए राष्ट्र को सम्बर्द्ध बनाये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.