Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 6, 2024

मोहला के मुक्तिधाम की जमीन को लेकर ग्रामवासियो की बैठक हुई सम्पन्न.. सार्थक पहल व सामाधान के लिये मोहला का प्रतिनिधि मंडल मिलेगे जिलाधीस से सींमाकन उपरांत राजस्व विभाग मोहला द्वारा मौके के पंचनामा मे परिवर्तन किया जा रहा है ग्रामवासियो को समझ से परे।

 मोहला के मुक्तिधाम की जमीन को लेकर ग्रामवासियो की बैठक  हुई सम्पन्न..




सार्थक पहल व सामाधान के लिये मोहला का प्रतिनिधि मंडल मिलेगे जिलाधीस से

सींमाकन उपरांत  राजस्व विभाग मोहला द्वारा  मौके के पंचनामा मे  परिवर्तन किया जा रहा है ग्रामवासियो को समझ से परे। 

 मोहला ग्रामवासियो ने मुक्तिधाम की जमीन के सींमाकन, बेजा कब्जा, लगी खसरे के वनभूमि  ़जमीन पट्टा व रखरखाव  व लेकर दिनांक 05/05/2024 को लेकर मां बम्लेश्वरी  प्रांगण मे   बैठक रखी जिसमे यह निर्णय लिया गया कि,-मुक्तिधाम के  जमीन 176/2, 181/2 ,178,177,) के शासकीय जमीन केआसपास   की खसरे कीववनभूमि  का  पट्टा     व सूची  मेअपात्र नाम के व्यक्तियो को पट्टा न दिये जाने  की शासन प्रशासन से की जावेगी,निवेदन किया गया कि ग्राम मोहला चिलम टोला खडगांव रोड  पर   मुक्तिधाम से लगी जमीन  खसरा 176/1, 181/2,178,  व 177 के आसपास  राजस्व विभाग द्रारा  वन विभाग द्दारा  वन पट्टा दिये जाने की कार्यवाही को  रोकने व वन पट्टा न दिये जाने के लिये पूर्व में वन समिति व ग्राम सभा के  सभी आवश्यक दस्तावेजा जिसमे  जिसमे  शामिल अपात्र लोगो की सूचीवदिनांक 02/02/2021  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला को  कार्यवाही रोकने   व वनपट्टा न दिये जाने के लिये लिखीत में ग्रामसभा मोहला /वनसमिति के सद्स्यो  द्वारा निवेदन किया गया। परन्तु मिलीजानकारी  केनुसार SDM ामोहला द्वारा पट्टा दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिस पर अविलम्ब  रोक लगाने की कृपा करे।

जिसमेमौकेपरवर्ष2021जगदीशआ

.रामप्रसाद पठारी मोहला  का नाम अपात्र सूची के क्रंमांक 11 इन्द्राज है,सूची मे स्पष्ट रूप  से अपात्र का कारण वर्ष 2005 के बाद काबिज होना़़व ग्राम कंटेगा टोला मे उसके नाम पर भूमिस्वामी जमीन राजस्व रिकार्ड मे दर्ज  है।  उपरांत जानकारी मिली है कि उसएक  व्यक्ति को ही वन पट्टा ऱाजस्व मोहला द्वारा पट्टा दिये जाने की  कार्यवाही  की जा रही है।जिसे अविलम्ब रोक लगाने की मांग की गई।  सीमाकन की हुई जमीन का मौके पर पंचनामा तैयार किया गया उपरांत आगे की दिनांक मे पंचनामा मे  परिवर्तन करना ग्र्मवासियो के समझ से परे है। 

आवेदन निवेदन पर विचार न किया जाता  है उपरान्त वन भूमि पट्टा प्रदाय किया जायेगा तो समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने बाध्य रहेगे । 

  निवेदन  किया गया कि,जगदीशआ़. रामप्रसाद व सूची मे अपात्र नाम व्यक्तियो को   वन पट्टा प्रदाय न किया जाये। 

 आवेदन की प्रतिलिपी SDM  मोहला व तहसीलदार को भी दी जावेगी। 

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad