भाई ने ही बहन को ''नाबालिग माँ'' बनाया... बेटे को बचाने के लिए परिवार वालों ने प्रेमी को फंसाया
मध्यप्रदेश। खंडवा से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है... यहां एक भाई अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बहन से कुकर्म करता रहा... परिवार वालों को इसकी सच्चाई तब पता चली जब नाबालिग गर्भवती हुई और उसने एक बेटी को जन्म दिया... हैरत यह है कि मामले में बेटे को सजा दिलाने के बजाय परिवार वालों ने सच्चाई छुपाई और बेटी के प्रेमी को इसके लिए दोषी ठहराया... पुलिस को मामले में शुरू से ही शक था, क्योंकि नाबालिग और उसके परिजन मामले में हर बार नई कहानी गढ़ रहे थे... पुलिस भी इस मामले में चकरघिन्नी इसलिए हो रही थी कि मामले में दोषियों के नाम कई बार काल्पनिक बताए गए... इतना ही नहीं, नाबालिग भी दबाव में बार-बार अपने बयान बदल रही थी... एक बार उसने यह तक कहा कि जब मेरे साथ गलत काम हुआ तो मैं उसका चेहरा नहीं देख पाई... इधर, परिजन भी बार-बार लड़की के प्रेमी धन्ना का नाम इस प्रकरण में ले रहे थे... धन्ना के हाथ आते ही पुलिस को लीड हाथ लगी... धन्ना से जब पूछताछ हुई तो वह बोला - मैंने लड़की के साथ कुछ नहीं किया है... उसने जो बताया उसे सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई... धन्ना बोला कि लड़की से उसका भाई ही गलत काम करता था... पुलिस ने सच्चाई पता लगाने के लिए प्रेमी और लड़की के बड़े भाई का डीएनए टेस्ट करवाया... जब रिपोर्ट सामने आई तो धन्ना की बात सही निकली और लड़की का भाई ही नाबालिग बहन की बेटी का पिता निकला... डीएनए रिपोर्ट हाथ लगते ही पुलिस ने भाई को उठाया और खूब धुनाई की... इससे उसका भाई टूट गया और सारी सच्चाई उगल दी... खबरों की मानें तो फिलहाल आरोपी भाई पुलिसिया गिरफ्त में है..!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.