Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 22, 2024

छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउन्सिल की एकदिवसीय फार्मासिस्ट कार्यशाला का आयोजन 23 जून को राजनादगांव में

 छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउन्सिल की एकदिवसीय फार्मासिस्ट कार्यशाला का आयोजन 23 जून को राजनादगांव में 




छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट 

 छुरिया। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के द्वारा राजनांदगांव जिले के फार्मासिस्टों के ज्ञान उन्नयन के लिए राजनांदगांव में एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। कार्यशाला 23/06/2024 तारीख दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से संस्कार सिटी कॉलेज आफ फार्मेसी में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउन्सिल के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार मिश्रा जी द्वारा की जाएगी। कार्यशाला में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के उपाध्यक्ष राहुल तिवारी जी, रजिस्टार अश्वनी गुर्देकर जी, एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य विजय पारख, निकेश देवांगन, डॉ चंचलदीप कौर, पीसीआई प्रतिनिधि डॉ आनंद महलवार जी, सदस्य गण बसंत कौशिक जी (उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन), परमानंद पटेल जी, हितानंद अग्रवाल जी, भगत शर्मा जी, संदीप बजाज जी,  डॉ राकेश गुप्ता जी, हाशिम खान जी, डॉ विनोद वर्मा जी,  उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में फार्मासिस्टों के ज्ञान उन्नयन के लिए वक्ता के रूप में श्री अविनाश अग्रवाल जी महासचिव छत्तीसगढ़ केमिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, श्री संजय सिंह झाडेकर जी (ADC), डॉ अमित रॉय जी प्रिंसिपल एवं प्रोफेसर सीएसआईटी दुर्ग रहेंगे जो क्रमशः Narcotics & Psychotropic Drugs List & Precautions, Basic and latest update in FDA related to Drug Store, B.Pharma (Practice) course, an option to upgrade qualification of D.Pharma विषयों पर व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी फार्मासिस्टों को प्रमाण पत्र दिया जावेगा। कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए राजनांदगांव जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने भी सभी फार्मासिस्टों को उपस्थित होने के लिए पत्र जारी किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्कार सिटी कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ टी कुमार, राजनांदगांव जिला दवा संगठन के अध्यक्ष देवव्रत गौतम जी, दशरथ शर्मा जी एवं अतुल जैन जी अपने टीम के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad