बलरामपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बसना ने आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बजरंग दल सह संयोजक सूजीत स्वर्णकार की जिहादियों द्वारा बर्बरतापूर्वक हत्या के विरोध मे अनुविभागीय अधिकारी को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
कुछ दिन पूर्व बलरामपुर जिला मे गौ हत्या का विरोध करने पर बजरंग दल के सह संयोजक का बडी वाजिब के तहत बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गयी थी।
जिनके पंचनामा रिपोर्ट के अनुसार गर्दन की हड्डी टूटी हुई,पेट,जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया ,के सबूत मिले हैं । उसे हलाल करके अधमरा करके जीवित को करेंट लगाया गया । इसकी सीबीआई जाॅच की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए माँग किया गया है कि, सूजीत स्वर्णकार के परिवार को न्याय मिले। अगर इस मामले मे उचित कार्यवाही नही हुई, तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।
महासमुन्द जिला अध्यक्ष सौरव अग्रवाल के नेतृत्व में बसना मे
आक्रोश रैली वन विभाग के सामने मुख्य मार्ग होते हुए नारा लगाते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची।उक्त कार्यक्रम मे विश्व हिंदु परिषद के जिला अध्यक्ष् सौरव अग्रवाल,सोनू श्रीवास्तव, प्रखंड अध्यक्ष श्री गिरधारी डडसेना कार्याध्यक्ष विद्या पटेल,उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र शर्मा,मंत्री अरुण प्रधान,सहमंत्री प्रेम भोई , जगदीश प्रधान,कृष्णा साहू, बजरंग दल जिला सहसंयोजक अभिषेक दास,प्रखंड संयोजक दिव्य किशोर पटेल,प्रखंड सह संयोजक अनिल साव, गौ रक्षक प्रमुख अमन सीदार,रितेश,निरंजन दास,तोरण गोस्वामी,उत्तम साव,कान्हा,पिंटू,भूपेश कर,केदार,भूपेंद्र पटेल,मुकेश बुडेक,कामेश बंजारा दीपक पांडा , रामेश्वर साहू,शरद प्रधान,गणेशराम साव,दिनेश डडसेना, नंद कुमार पटेल, गोपेश डडसेना ,श्यामल भोई, हेमंत कश्यप ,दीपक सेठ किशोर भोई, तरुण नायक,नंदिनी मिश्रा दुर्गावाहिनी,कान्हा पवानी ,जतिन विशाल,विमल गड़तिया,अमृत चौधरी,मोहन यादव,जागेश्वर यादव,किशोर प्रधान और बडी संख्या मे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के स्वयं सेवक सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.